उत्तराखंड : महिला पर बाघ का हमला, दरांती से पलटवार कर भगाया

पौड़ी : आदमखोर बाघों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। बाघ आए दिन किसी न किसी को या तो घायल कर रहे हैं या फिर अपना निवाला बना रहे हैं।

पौड़ी जिले के एकेश्वर विकासखंड में भी इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज घास लेने गई इसोटी गांव की सावित्री देवी पर बाघ ने हमला कर दिया।

51वर्षीय इसोटी देवी ने बाघ का सामना किया और उस पर दरांती से हमला कर भागने पर मजबूर कर दिया। लेकिन, बाघ हमले से वो गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गई।

कांग्रेस प्रदेश सचिव युवा नेता कवींद्र इष्टवाल ने कहा कि कब तक लोग ऐसे ही अपनी जान का खतरा मोल लेते रहेंगे। लोग बेमौत मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार या तो इन बाघों को मराने के आदेश दे।

इष्टवाल ने कहा कहा अगर सरकार सक्षम नहीं है तो ऐसे सेवानिवृत्त आर्मी पर्सन को मारने की अनुमति दे, जिनके पास लाइसेंस बंदूकें हैं। उन्होंने कहा कि सरकार से पहले भी मांग कर चुके हैं।

बावजूद सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया और ना ही विभागीय अधिकारियों ने कोई सकारात्मक पहल की। कवींद्र इष्टवाल ने कहा कि एसी कमरों में बैठी सरकार को लोगों की जान की कोई परवाह नहीं है।

अगर जल्द ही इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो, पौड़ी से देहरादून मुख्यमंत्री आवास तक मार्च निकाल कर घेराव किया जाएगा।

शेयर करें !
posted on : August 12, 2021 9:02 pm
<
error: Content is protected !!