उत्तराखंड : मसूरी-नैनीताल घूमना है तो बितानी पड़ेगी रात, आदेश जारी, पढ़ें पूरी खबर

नैनीताल: पिछले कुछ दिनों से वीकेंड पर राज्य के पर्यटक स्थलों पर लगातार लोगों की भीड़ बढ़ रही है। मसूरी के कैंपटी फाॅल और नैनीताल में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही थी। बढ़ती भीड़ पर हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लिया था। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इस पर चिंता जाहिर की है। यहां तक कि मंत्रालय की ओर से लोगों को आगाह करने के लिए भी इन दोनों वीडियो को दिखया था।

वीकेंड पर नैनीताल में लोगों के कोविड 19 के नियमों की अनदेखी पर देहरादून और नैनीताल जिला प्रसाशन ने कड़ी सख्ती की है। अब नैनीताल में आने के लिए नए नियम बना दिये गए हैं। जिला प्रशासन ने फैसला किया है कि नैनीताल नगर में प्रवेश करने के लिए पर्यटकों से 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के साथ होटलों की बुकिंग का प्रमाण अनिवार्य दिखाना होगा।

इसके बाद ही पर्यटकों को वहां पर प्रवेश दिया जाएगा। अब दिन में घूमकर शाम को जाने वाले पर्यटकों को तालों की नगरी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नैनीताल में कुछ होटलों को छोड़कर ज्यादातर के पास अपनी पार्किंग नहीं है। ऐसे में नगर में पार्किंग पैक रहती है। इससे पर्यटक भी परेशान रहते हैं। जबकि कई पर्यटक दिन में नैनीताल में घूमने आते हैं। इससे यहां पर पर्यटकों की भीड़ बेहद बड़ जाती है।

उत्तराखंड: कैंपटी फाॅल जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, हर आधा घंटे बाद बजने लगेगा हूटर

शेयर करें !
posted on : July 10, 2021 11:24 am
error: Content is protected !!