उत्तराखंड : दो लड़कों को एक ही लड़की से हुआ प्यार, मना किया तो मार डाला

हल्द्वानी: दो दोस्तों को एक ही लड़की से प्यार हो गया। नाबालिग ने दोनों के प्यार को ठुकरा दिया। इससे दोनों को गुस्सा आया और दोनों ने ऐसा खौफनाक प्लान बनाया, जिसने एक घर की बेटी को हमेशा-हमेशा के लिए खत्म कर दिया। प्यार में लड़की ने ना की तो दो युवकों ने नाबालिग की हत्या कर दी और उसके शव को जंगल में फेंक दिया।

मामले का खुलासा तब हुआ जब किशोरी लापता हो गई थी और उसका कुछ पता नहीं चला। उसके परिवार वाले पुलिस के पास पहुंचे और उसके लापता होने की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने जांच के बाद दो युवकों को गिरफ्तार किया जिन्होंने सारी सच्चाई बयां की। वहीं आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने जंगल के पास से किशोरी का शव बरामद किया है।मौके पर एसएसपी समेत एसपी सिटी और सीओ समेत भारी पुलिस फोर्स पहुंची।

जानकारी के अनुसार बीते 29 सितंबर को 15 वर्षीय किशोरी निदा खान घर से लापता हो गई। परिवार वालों ने उसकी तलाश की तो कुछ पता नहीं चला जिसके बाद लड़की के परिजनों ने बनभूलपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया जहां पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके खोजबीन शुरु की और जांच में दो युवकों का नाम सामने आने के बाद दोनों से पुलिस ने सख्ती दिखाई। जिसके बाद युवकों के बयान के आधार पर नाबालिग का शव रेलवे लाइन के समीप जंगल से बुधवार की सुबह बरामद हुआ।

पुलिस ने आशंका जताई है कि नाबालिग की गला दबाकर हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं क्षेत्र में हत्या की खबर जब पुलिस के बड़े अधिकारियों को मिली तो हड़कंप की स्थिति बन गई. बनभूलपुरा थाना क्षेत्र निवासी दो युवक आलमारी बनाने का कार्य करते हैं। युवकों का कहना है कि मृतक लड़की से उनका इश्क था। लड़की ने जब स्वीकार नहीं किया तो उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ में लगी हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी, सीओ सिटी शांतनु परासर, एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्र आदि ने आंवला गेट के पास जंगल में मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मौके से कई चीजों को सैंपल के तौर पर कब्जे में लिए। फिलहाल दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। सीओ सिटी शांतनु परासर ने बताया कि एकतरफा प्यार की कहानी प्रतीत हो रही है। जिसके चलते नाबालिग की हत्या की गई है। सीओ ने बताया कि पूरी तरह से पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। मामले की जांच जारी है।

शेयर करें !
posted on : October 6, 2021 1:44 pm
<
error: Content is protected !!