उत्तराखंड: नदी में नहाने गया था युवक, अचानक आ गया मिर्गी का दौरा, दर्दनाक मौत

चंपावत/रामनगर: नदी में डूबने से मरने के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। ज्यादातर हादसे नहाते वक्त डूबने से हुए हैं। ऐसा ही एक हादसा चंपावत के बनबसा के देवीपुरा रेलवे ट्रैक के पास जगबूड़ा नदी में नहाते समय हुआ।

मझगांव निवासी रोहित सिंह उर्फ राहुल (15) दोस्तों के साथ नहाने के लिए देवीपुरा के पास जगबूड़ा नदी में गया था। नहाते वक्त रोहित अचानक डूब गया। पुलिस के गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम ने उसकी तलाश की।

वहीं, दूसरी ओर रामनगर में कोसी नदी में नहाते हुए युवक को मिर्गी का दौरा पड़ गया, जिससे वो नदी में डूब गया और मौके पर ही मौत हो गई। गर्मी बढ़ने के साथ ही नदियों, झीलों और नहरों में नहाने के दौरान डूबने से लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

इससे पहले रविवार को भी कॉर्बेट फॉल में नहाते वक्त जहां दो छात्रों की मौत हो गई थी, वहीं सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर किशोर समेत दो और लोगों की नहाने के दौरान डूबने से जान चली गई।

शेयर करें !
posted on : May 17, 2022 11:50 am
error: Content is protected !!