उत्तराखंड: फर्स्ट सेमेस्टर की जगह बांट दिया सेकेंड सेमेस्टर का पेपर, परीक्षा स्थगित, छात्रों में गुस्सा

नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय में गलत पेपर बांटने का मामला सामने आया है। गलत पेपर बांटे जाने का पता लगते ही परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह पहला मामला नहीं है, जब यूनिवर्सिटी में गलत पेपर बांटा गया हो। इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।

जानकारी के अनुसार कुमाऊं विवि की स्‍नातक सेमेस्टर परीक्षा में सुबह की पाली में गलत पेपर भेज दिया गया। यूनिवर्सिटी में हिंदी सकेंड सेमेस्टर का पेपर चल रहा था। लेकिन, उसकी जगह स्नातक हिंदी प्रथम सेमेस्टर का पेपर वितरित कर दिया गया। गलत पेपर बांटने की बात पता चलते ही पेपर वापस ले लिया गया।

यह किसी एक कॉलेज में नहीं, बल्कि कुमाऊं विश्वविद्याल से संबद्ध सभी महाविद्यालयों में परीक्षा स्‍थगित कर दी गई है। परीक्षार्थियों का कहना है कि पेपर लीक कराने की कोशिश की गई है। वहीं, पेपर स्‍थगित किए जाने के बाद से छात्रों में रोष देखने के लिए मिल रहा है।

शेयर करें !
posted on : November 17, 2021 11:03 am
error: Content is protected !!