इंदिरा हृदयेश ने सरकार को बताया कमजोर ‘घुड़सवार’, बोलीं : ‘घोड़ा’ तो लात मारेगा ही…

हल्द्वानी : बेलगाम नौकरशाही को लेकर राज्य में बड़ी बहस छिड़ गई है। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की बैठक में विभागीय सचिवों के नहीं पहुंचने का मामला तूल पकड़ने लगा है। मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने नौकरशाहों का पक्ष लिया है। उन्होंने कहा कि घोड़ा अपने घुड़सवार को पहचानता है। उन्होंने कहा कि अगर घुड़सवार कमजोर हो तो घोड़ा उसका लात मार देता है।

प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायक भले ही नौकरशाही को बेलगाम कह रहे हों, लेकिन नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने राज्य के नौकरशाहों का समर्थन किया है। इंदिरा हृदयेश का कहना है कि पुरानी कहावत है कि घोड़ा अपने घुड़सवार को पहचानता है, जब घुड़सवार ही कमजोर हो जाता है, तो घोड़ा अपने घुड़सवार को लात मारकर गिरा देता है। इस कहावत में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने नौकरशाहों को घोड़ा और मंत्री-विधायकों को घुड़सवार बताया है।

उनका कहना है कि अफसरों पर बेवजह के इल्जाम लगाने से बेहतर है कि सरकार को अपनी कमियों के बारे में देखना चाहिए। जब राज्य के अंदर अधिकारी सरकार के विधायकों और मंत्रियों की नहीं सुन रहे हैं तो वह सरकार किस काम की। उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष में रहकर भी मुख्य सचिव से लेकर जिले के अधिकारियों से काम करवा लेती हूं।

शेयर करें !
posted on : July 22, 2020 11:48 am
error: Content is protected !!