उत्तराखंड : आधी रात को सड़कों पर निकले DIG, इन पुलिसकर्मियों को दिया इनाम

हल्द्वानी: कड़ाके की ठंड को देखते हुए पुलिस भी अब पूरी तरह से सतर्क हो गई है। डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने खुद हल्द्वानी की सड़कों पर निकलकर जायजा लिया। डीआईजी आधी रात को कड़ाके की ठंड में हल्द्वानी की सड़को पर निकले जहां उन्होंने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों से उनका हाल चाल जाना साथ ही सतर्क रहने के भी निर्देश दिए।

दूसरी तरफ़ रोडवेज पिकेट में तैनात दो पुलिसकर्मियों को भी डीआईजी ने एक एक हज़ार रुपए का रिवार्ड देकर उनका मनोबल बढ़ाया। साथ ही उन्होंने सड़को पर जल रहे अलाव पर खड़े होकर हाथ सेक रहे लोगो से भी उनका हाल चाल जाना। उन्होंने लोगों से भी बात की।

दूसरी तरफ पंजाब के अमृतसर में हुई घटना पर उन्होंने कहा की अमृतसर की घटना बेहद संवेदनशील है जिसके लिए कुमाऊं में अलर्ट जारी किया गया है साथ ही खास तौर पर तराई के छेत्रों में भी विशेष निगरानी रखी जा रही है और पुलिस को पूरी तरह से मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए है। सोशल मीडिया पर भी पूरी नजर रखी जा रही है।

शेयर करें !
posted on : December 19, 2021 10:23 am
error: Content is protected !!