उत्तराखंड से बड़ी खबर : नैनीताल हाईकोर्ट में पहुंचा कोरोना, कोर्ट दो दिन के लिए बंद!

नैनीताल: हाईकोर्ट में एक स्टेनो के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हाईकोर्ट को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। वीडियो कांफ्रेंसिंग से भी सुनवाई नहीं होगी। कोरोना का कहर राज्य में लतातार बढ़ता जा रहा है। नैनीताल हाईकोर्ट के अलावा राजधानी देहरादून के महत्वपूर्ण अस्पताल गांधी सताब्दी को भी कोरोना के कारण दो दिनों के लिए बंद करना पड़ा है।

राज्य में प्रत्येक दिन औसतन 400 कोरोना के नये केस सामने आ रहे हैं। अब तक आंकड़ा 15 हजार के पार पहुंच चुका है। पिछले कुछ दिनों में मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़े हैं, जो बेहद चिंताजनक हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि तेजी से कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे हैं। सरकारी कोरोना डेडिकेटेड अस्पतालों के बेड लगभग फुल हो चुके हैं। ऐसे में सरकार को प्राइवेट अस्पतालों में इलाज की अनुमति देनी पड़ी है।

शेयर करें !
posted on : August 25, 2020 9:01 am
<
error: Content is protected !!