उत्तराखंड : BJP ने पहली लिस्ट में काटे इन 10 विधायकों के टिकट, अगली सूची का इंतजार

देहरादून: उत्तराखंड भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 59 नामों का ऐलान किया गया है। भाजपा ने चुनावी गणित में जीत के मानक पर कमजोर दिखते प्रत्याशियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। उनकी जगह सर्वे में जीतने की स्थिति में नजर आ रहे नए प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।

इस सूची में ज्यादातर पुराने चेहरों को भी उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि 10 विधायकों के टिकट पार्टी ने काट दिए। हालांकि खानपुर में कुंवर प्रणव सिंह अपनी पत्नी और काशीपुर से हरभजन सिंह चीमा अपने बेटे को टिकट दिलाने में सफल रहे।

जबकि देहरादून की कैंट विधानसभा सीट पर भाजपा ने दिवंगत विधायक हरबंस कपूर की पत्नी को उम्मीदवार बनाया है। रेप के आरोपी विधायक महेश नेगी का टिकट भी पार्टी ने इस बार काट दिया है। महेश नेगी के प्रकरण को लेकर भाजपा को हार का डर सता रहा था।

भाजपा ने थराली से मुन्नी देवी की जगह भोपाल राम टम्टा को टिकट दिया है। कर्णप्रयाग में सुरेंद्र सिंह नेगी की जगह अनिल नौटियाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। खानपुर सीट से कुंवर प्रणव सिंह को टिकट ना देकर उनकी पत्नी रानी देवयानी को उम्मीदवार बनाया।

यमकेश्वर से पूर्व सीएम खंडूरी की बेटी रितु खंडूरी का टिकट काटकर रेनू बिष्ट को मैदान में उतारा है। पौड़ी से मुकेश कोली की जगह राजकुमार पोरी को उम्मीदवार बनाया है। कपकोट में बलवंत सिंह भौरियाल का टिकट काटकर सुरेश गढ़िया को चुनावी समर में उतारा है।

द्वाराहाट में रेप के आरोपी महेश नेगी का टिकट काटकर अनिल शाही को मैदान में उतारा है। अल्मोड़ा से रघुनाथ सिंह चौहान की जगह कैलाश शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि काशीपुर में हरभजन सिंह चीमा की जगह उनके बेटे त्रिलोक सिंह चीमा को टिकट दिया है।

शेयर करें !
posted on : January 20, 2022 3:23 pm
error: Content is protected !!