उत्तराखंड: BJP प्रत्याशी दुर्गेश्वर लाल और समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुरोला: पुलिस ने पुरोला से BJP प्रत्याशी दुर्गेश्वर लाल और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदर्मा दर्ज किया गया है। विधानसभा चुनाव में पुरोला (सुरक्षित) विधानभा सीट से BJP के प्रत्याशी दुर्गेश लाल के साथ ही दो दर्जन समर्थकों के विरुद्ध प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता, कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन कर के मामले में यह केस दर्ज किया गया है।

जनसमूह एकत्रित करने के कारण प्रभारी/कार्यकारी मजिस्ट्रेट (ABDO) FST, P-2 पुरोला सतीश कुमार की लिखित शिकायत पर पुरोला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। क्षेत्राधिकारी बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश लाल शनिवार को नौगांव से पुरोला की तरफ आते हुए रास्ते में जगह जगह जनसमूह एकत्रित कर समर्थकों के साथ प्रचार कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि यह वर्तमान में लागू धारा-144 के साथ ही CORONA गाइडलाइन के विपरीत है और सीधेतौर पर नियमों का उलंघन है। कार्यकारी मजिस्ट्रेट सतीश कुमार व उनकी टीम ने BJP प्रत्याशी के प्रचार के दौरान फोटोग्राफी और वीडियो की है। जिसमें नियमों का उलंघन पाया गया है। कोविड नियमों के उलंघन को देखते हुए भाजपा प्रत्याशी व समर्थकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में पुरोला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

शेयर करें !
posted on : January 23, 2022 11:47 am
error: Content is protected !!