उत्तराखंड: BJP का गालीबाज विधायक, आप देखें VIDEO, किसको कहा कुत्ता

रुड़की : उत्तराखंड में अक्सर भाजपा के विधायक ऐसा बयान दे जाते हैं जिससे पार्टी की किरकिरी होती है। और अगर पत्रकार उन्हें टोकते हैं तो सुधार करने की बजाए और भड़क जाते हैं और एक ही बात को बार बार कहते हैं। जी हां इस वक्त हम बात कर रहे हैं झबरेड़ा से विधायक देशराज कर्णवाल की जिन्होंने मीडिया के सामने गलत भाषा का प्रयोग किया जो की एक जन प्रतिनिधि को सोभा नहीं देती।

दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल उस वक्त भड़क उठे. दरअसल एक पत्रकार ने विधायक से सवाल किया कि इस बार विधानसभा चुनाव में आपका टिकट कटने की चर्चा है। इस सवाल पर विधायक भड़क गए और उन्होंने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया और कहा कि जो कुत्ते ये भौंक रहे हैं उन्हें वो जवाब देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने इस भाषा का प्रयोग एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार किया। पत्रकार द्वारा टोकने के बाद भी किया।

पत्रकार के सवाल पर विधायक कर्णवाल का पारा चढ़ गया और उन्होंने कहा कि वह एकलव्य की तरह इस तरह के कुत्तों का मुँह से बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि उनसे ज्यादा क्षेत्र में किसी ने भी विकास कार्य नहीं कराए हैं अगर कोई ऐसा आदमी उनके सामने आता है तो उसका सम्मान करेंगे वही बड़ा सवाल यह बनता है कि जब एक जनप्रतिनिधि इस तरह की अमर्यादित भाषा का प्रयोग करेगा तो यह कहां तक सही होगा जनप्रतिनिधि जनता का चुनाव हुआ नेता है और जब जब वही इस तरह की भाषा का प्रयोग खुलेआम करेंगे तो इसका आमजन पर क्या असर पड़ेगा।

शेयर करें !
posted on : November 16, 2021 11:24 am
<
error: Content is protected !!