उत्तराखंड: BJP नेता को हत्या की धमकी, नूपुर शर्मा के समर्थन में की थी पोस्ट

रुड़की: नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया की हत्या के बाद से पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। अब ऐसा ही मामला रुड़की में भी सामने आया है। यहां भाजपा नेता ने नूपुर शर्मा के पक्ष में पोस्ट की थी, जिसके बाद उनको लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।

भाजपा नेता गौरव त्यागी ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है कि उन्‍हें फोन पर लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। बुधवार को अन्य पदाधिकारियों के साथ कोतवाली पहुंचकर उन्‍होंने पुलिस को तहरीर दी।

गौरव त्यागी ने भाजपा से निलंबित नेता नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट की थी। उसके बाद से ही उनको कई नंबरों से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। गौरव त्यागी के परिजन उदयपुर में सामने आई घटना के बाद से बेहद चिंतित और परेशान हैं। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

शेयर करें !
posted on : June 29, 2022 12:40 pm
<
error: Content is protected !!