उत्तराखंड: पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ में एक दबोचा, पुलिस जवान भी घायल

हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस एक बार फिर एक्शन में नजर आई है। हरिद्वार SSP ने बदमाशों को पहले ही चेतावनी दी थी कि वह या, तो अपराध छोड़ दें या फिर हरिद्वार छोड़कर चले जाएं। देर रात थाना बहादराबाद क्षेत्र में गौकशी की सूचना पर मौके पर जा रही पुलिस टीम पर तस्करों ने फायरिंग कर दी।

इस मुठभेड़ में एक पुलिस जवान को गोली लग गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को भी गोली  लगी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

SSP हरिद्वार मौके पर पहुंचे हुई। पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर फरार बदमाश की तलाश में कांबिंग की गई। एसपी सिटी, एसपी देहात पुलिस टीम ने चल रही कांबिंग में एक बदमाश को दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान भागदौड़ में एक बदमाश की टांग टूट गई।

एक गौ तस्कर पकड़ागया, जबकि उसके कुछ साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल रहे। बदमाशों की तरफ से हुई फायरिंग में रुड़की एसओजी का सिपाही नितिन भी घायल हो गए।

शेयर करें !
posted on : May 14, 2023 8:49 am
error: Content is protected !!