उत्तराखंड: उप शिक्षा अधिकारी का गजब खेल, चहेते को बिना आदेश कर दिया अटैच, क्या होगी कार्रवाई?

रुड़की: शिक्षा विभाग में कई तरह के कारनामे सामने आते रहते हैं। रुड़की में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें कोई आदेश ही जारी नहीं हुआ। बावजूद, आदर्श विद्यालय से नियमु विरुद्ध एक शिक्षक को उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच कर दिया है। इतना ही नहीं, बगैर किसी आदेश के और उच्चाधिकारियों की जानकारी के बगैर शिक्षक का वेतन भी आहरित किया जाता रहा। अब यह मामला चर्चाओं में हैं। लेकिन, सवाल यह है कि क्या जिम्मेदारी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षा विभाग में बिना किसी विभागीय आदेश के पिछले डेढ़ साल से शिक्षक उप शिक्षा कार्यालस में अटैच किया गया था। नए उन शिक्षा अधिकारी के ज्वाइन करने के बाद जैसे ही मामला चर्चाओं में आया, शिक्षक को तत्काल स्कूल भेज दिया गया। यह मामला रुड़की ब्लॉक के आदर्श राजीकीय प्राथमिक विद्यालय बेलड़ा प्रथम में कार्यरत सहायक अध्यापक नरेश राजा का है, जो पिछले डेढ़ साल से उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बिना किसी विभागीय आदेशों के अटैचमेंट पर थे।

इसमें एक नहीं, बल्कि कई नियमों की अनदेखी की गई। पहला तो यह कि जिस आदेश विद्यालय में पांच शिक्षक होने चाहिए थे। उसमें तीन ही शिक्षक तैनात हैं। उनमें से भी एक शिक्षक को अटैच कर दिया गया। दूसरी गलती यह कि शिक्षक को अटैच करने का कोई आदेश भी जारी नहीं किया गया।

तीसरी और सबसे बड़ी गलती वित्तीय अनियमितता की है। शिक्षक की तेनाती स्कूल में थी, लेकिन उनका वेतन उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आहरित किया गया। सवाल यह है कि आखिर ऐसा किस आदेश के तहत किया गया। इन सवालों के जवाब तभी मिल पाएंगे, जब मामले में जांच की जाएगी।

बताया गया कि शिक्षक को मौखिक आदेश पर ही प्रतिनियुक्ति दे दी गई थी। सि मामले में उप शिक्षा अधिकारी रुड़की कुंदन सिंह का कहना है कि जैसे मामला उनकी संज्ञान में आया। उन्होंने शिक्षक को तत्काल वापस स्कूल के लिए रिलीव कर दिया। वह भी मानते हैं कि यह गलत नियुक्ति थी, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि मामला उनके कार्यकाल से पहले का है।

शेयर करें !
posted on : December 17, 2021 1:54 pm
error: Content is protected !!