उत्तराखंड से बड़ी खबर: यहां गिर गई स्कूल की छत, मलबे में दबा मजदूर

  • अचानक गिर पड़ी स्कूल कि छत.

  • स्कूल छत  गिरने से मजदूर गंभीर घायल.

रुड़की: प्रदेशभर में स्कूल भवन बेहद जर्जर हालत में हैं। इन स्कूलों में हादसों को खतरा बना हुआ है। ऐसा ही एक जर्जर स्कूल भवन रुड़की में भरभराकर गिर पड़ा। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब मजदूर स्कूल भवन की दीवार को तोड़ रहे थे।

रुड़की के पड़ाव मोहल्ले में जर्जर स्कूल भवन को तोड़ा जा रहा है। स्कूल भवन की दीवार तोड़ते वक्त अचानक छत भरभराकर गिर गई। इस दौरान एक मजदूर मलबे में दब गया। दो मजदूरों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। हादसा होने से अफरातफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

यह भी पढ़ें -उत्तराखंड: मौसम विभाग ने फिर जारी किया रेड अलर्ट, इन तीन दिनों रहें सावधान 

सूचना मिलते ही पुलिस, अग्निशमन और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने लोगों की मदद से मलबे में दबे मजदूर को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। स्कूल काफी समय पहले बंद हो गया था। कुछ दिन पहले स्कूल की एक दीवार गिर गई थी।

नगर निगम ने हादसा होने की आशंका को देखते हुए जर्जर भवन को तोड़ने का निर्णय लिया था। तीन मजदूर पप्पू निवासी अंबर तालाब और चंद्रपाल निवासी पनियाला व एक अन्य स्कूल भवन की दीवारें तोड़ रहे थे। इस बीच स्कूल के एक कमरे की छत अचानक गिर गई। छत को गिरता देख दो मजदूर भाग निकले, लेकिन पप्पू मलबे में दब गया।

शेयर करें !
posted on : July 16, 2022 4:21 pm
<
error: Content is protected !!