उत्तराखंड : पूर्व CM त्रिवेंद्र रावत ने हरक को कहा गधा!

देहरादून : उत्तराखंड में ढैंचा बीज घोटाले का मामला तेजी से राजनितिक रुप लेता जा रहा है। रोजाना घोटाले पर कोई न कोई बयान सामने आ रहा है।

हाल ही में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने एक tv चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पूर्व CM हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ढैंचा बीज घोटाले मामले में जेल भिजवाना चाहते थे। उन्होंने कहा था कि अगर वह नहीं बचाते तो त्रिवेंद्र चले जाते।

 

उनके इस बयान के बाद राज्य में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। हरक के बयान के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत का बयान भी सामने आया। लेकिन, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत का जो बयान सामने आया है, उसने सियासत को एक दूसरे मोड़ पर ही पहुंचा दिया।

कुल मिलाकर ढैंचा बीज घोटाला मामला अब ढैंचू-ढैंचू, यानी गधों तक जा पहुंचा है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने इशारों-इशारों में हरक सिंह रावत को गधा कह दिया।

उन्होंने अपने बयान में कहा की ढैंचा-ढैंचा गधे करते हैं। गधों की सियासत में एंट्री की बाद अब बयानबाजी का दौर और तेज हो सकता है। जाहिर है त्रिवेंद्र के बयान पर पलटवार भी होगा। दिनों ढैंचा बीज पॉलिटिक्स चल रही है।

ढैंचा बीज के बहाने कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। हरक ने कहा कि सीएम रहते हरीश रावत ने एम्स में ढैंचा बीज मामले की फाइल मंगवाई थी। लेकिन, उन्होंने उस फाइल पर त्रिवेंद्र के पक्ष में दो पेज का नोट लिख दिया था।

यह फाइल उन्होंने उस समय पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी और भाजपा नेता अजय भट्ट को भी दिखाई थी। इस बयान के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा कि, त्रिपाठी आयोग ने उन्हें जब फाइल सौंपी, वह अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे थे। उन्होंने कहा कि ढैंचा बीज मामले में कीमत को लेकर अंतर होना कोई बड़ी बात नहीं है। विचार करने के बाद उन्हें यही उचित लगा कि तत्कालीन कृषि मंत्री (त्रिवेंद्र सिंह रावत) व सचिव पर मामला नहीं बनता।

भाजपा पर निशाना साधते हुए रावत बोले, उनकी जगह भाजपा होती तो वह जरूर किसी को भी जेल में डाल देती। वहीं, अब इस मामले में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की एक ताजा टिप्पणी इंटरनेट मीडिया में खूब वायरल हो रही है।

इसमें पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ये कहते नजर आ रहे हैं कि, एक जानवर होता है गधा, वो हमेशा ढैंचा-ढैंचा करता है। उन्होंने बगैर नाम लिए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर ये तंज कसा है। वे सिर्फ इतनी टिप्पणी कर मंद-मंद मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।

शेयर करें !
posted on : September 15, 2021 9:01 pm
error: Content is protected !!