ख़ास खबर : 31 को ख़त्म हो रहा है अनलॉक-2, UNLOCK-3 में इनको मिलेगी छूट, बंद रहेंगे स्कूल!

नई दिल्ली : अनलॉक-3 के लिए SOP बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 31 जुलाई को अनलॉक-2 खत्म हो रहा है. सूत्रों  की मानें तो अनलॉक-3 में सोशल डिस्टन्सिंग के साथ सिनेमा हॉल खोले जा सकते  है. सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इस संबंध में गृह मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें एक अगस्त से सिनेमा हॉल खोलने की बात कही गई है.इससे पहले सूचना प्रसारण मंत्रालय और सिनेमा हॉल मालिकों के बीच कई दौर की बैठक हुई थी. जिसके बाद सिनेमा हॉल मालिक, 50 फीसदी दर्शकों के साथ थियेटर शुरू करने को तैयार हो गए हैं.

हालांकि मंत्रालय चाहता है कि शुरुआत में 25 फीसदी सीट के साथ सिनेमा हॉल खोले जाएं और नियमों का सख्ती से पालन हो. इतना ही नहीं अनलॉक-3 में सिनेमा हॉल के साथ जिम भी खोला जा सकता है. सूत्रों की माने तो अभी स्कूल और मेट्रो को खोलने पर विचार नहीं किया गया है. वहीं राज्यों के लिए भी अनलॉक 3 में कुछ और ढील दी जा सकती है.

शेयर करें !
posted on : July 26, 2020 10:56 am
error: Content is protected !!