हाथ में माइक लिए गांव में घूम रहा ये युवा प्रधान…काश और भी ऐसा करते

टिहरी : कोरोना की मार से पूरी दुनिया जूझ रही है। हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। लाखों लोग इससे संक्रमित हैं। गांव से लेकर शहर तक पूरा देश लॉकडाउन है। लॉकडाउन को हर कोई अपने-अपने तरीके से समर्थन दे रहा है। अपने तरीके से लोगों को जागरूक कर रहा है। यह बताने की कोशिश कर रहा है कि आपको कोरोना वायरस से कैसे बचना है। कई लोग ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन का जमकर उल्लंघन कर रहे हैं।

गांव में दूसरे प्रदेशों से बड़ी संख्या में उत्तराखंडी वापस आए हैं। बड़ी संख्या में लोग आ भी रहे हैं। ऐसे में गांव के ग्राम प्रधान और प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी बनती है कि वो लोगों को जागरूक करें। ऐसी ही पहल की है टिहरी जिले के लंबगांव के लिखवार गांव के प्रधान चंद्र शेखर पैन्यूली ने। पत्रकार रहे चंद्र शेखर दिल्ली में जॉब करते थे। लेकिन, ग्राम प्रधान के चुनाव में वह दिल्ली छोड़कर वापस अपने गांव लौट आए। इस तरह उन्होंने रिवर्स का उदाहरण भी सेट किया।

इन दिनों वह हाथ में माइक लेकर के अपने गांव में घूम रहे हैं और लोगों को घरों से बाहर नहीं आने के लिए जागरूक कर रहे हैं। इतना ही नहीं शेखर लोगों को कोरोना वायरस या कोविड-19 के बारे में जानकारी दे रहे हैं। वो बता रहे हैं कि कैसे बचा जाए और कैसे अपने परिवार को बचा सकते हैं।

बकौल शेखर…विश्व और हमारे देश मे तेजी से फैल रही बीमारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु हमारे लिखवार गॉव में आज जनजागरूकता हेतु लोगों के मध्य गॉव के विभिन्न भागों में जाकर अपनी बात कही। सभी से संयम, समझदारी का पालन करने और सामाजिक दूरी बनाने की बात कही गयी। सभी से बेवजह एक स्थान पर अधिक लोगों के एकत्रित न होने की अपील की गई।

साथ ही सभी से सतर्कता और लोगों से एक निश्चित सामाजिक दूरी रखने की अपील की गई। ताकि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोरोना हराओ मुहिम में हम भी एक छोटी, लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। साथ ही उन सभी योद्धाओं को नमन जो मानव जाति को कोरोना जैसी भयानक बीमारी से बचाने और कोरोना संक्रमण को रोकने में दिन रात लगे हुए हैं। सभी की आरोग्यता की कामना करता हूं।

शेयर करें !
posted on : March 28, 2020 1:52 pm
error: Content is protected !!