SSC ने जारी किया 2023 का भर्ती कैलेंडर, यहां चेक करें अपनी परीक्षा की डेट्स

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने साल 2023-24 की संभावित भर्ती परीक्षा तारीखें जारी कर दी हैं. जो कैंडिडेट्स इस साल की SSC की परीक्षाएं देने की योजना बना रहे हैं. वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टेंटेटिव डेट्स चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ssc.nic.in. यहां डिटेल्ड एग्जामिनेशन कैलेंडर भी चेक किया जा सकता है. SSC ने आने वाले साल के लिए संभावित परीक्षा तारीखें, ऑनलाइन एप्लीकेशन डेडलाइन, नोटिफिकेशन रिलीज की तारीख और नंबर ऑफ वैकेंसीज आदि के विषय में जानकारी दी है.

SSC एग्जाम कैलेंडर में दी मुख्य जानकारियां

  • सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस (CAPF), एनआईए (NIA), एसएसएफ (SSF) में कॉन्सटेबल (GD) परीक्षा और आसाम राइफल्स में राइफलमैन (GD) परीक्षा का आयोजन जनवरी-फरवरी 2023 के महीने में किया जाएगा.
  • कंबाइंड हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन (10 + 2) स्तर की परीक्षा 2022, मार्च 2023 में आयोजित की जाएगी.
  • मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ, हवलदार (CBIC & CBN) परीक्षा 2022 के लिए नोटिस 17 जनवरी 2023 के दिन रिलीज होगा और टियर वन परीक्षा का आयोजन अप्रैल 2023 के महीने में किया जाएगा.
  • कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2023 का नोटिफिकेशन 01 अप्रैल 2023 के दिन जारी होगा और परीक्षा का आयोजन जून-जुलाई 2023 में किया जाएगा.
  • कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 + 2) लेवल एग्जामिनेशन, 2023 का नोटिस 09 मई 2023 के दिन जारी होगा और टियर वन परीक्षा का आयोजन जुलाई-अगस्त 2023 के महीने में किया जाएगा.
  • जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड क्वांटिटी सर्वेईंग और कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा 2023 का विज्ञापन 26 जुलाई 2023 के दिन जारी होगा और परीक्षा 26 जुलाई 2023 के दिन आयोजित होगी.
  • सब-इंस्पेक्टर इन दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस एग्जामिनेशन 2023 के लिए नोटिस 20 जुलाई 2023 के दिन जारी होगा और परीक्षा अक्टूबर 2023 के महीने में आयोजित की जाएगी.
शेयर करें !
posted on : January 1, 2023 2:28 pm
error: Content is protected !!