SARKARI JOB : सरकारी नौकरी चाहिए तो यहां करें आवेदन, देखें किस विभाग में कितनी पोस्टें

पहाड़ समाचार, रोजगार डेस्क 

अगर आप नौकरी की तालाश में हैं, आपसके पास आवेदन करने का इस समय पूरा मौका है। देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र सरकार के विभागों में अलग-अलग पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अगर आपको भी सरकारी नौकरी चाहिए, तो जल्द आवेदन कर लें। उत्तराखंड में मेडिकल क्षेत्र में उपनल और यूकएसएसएससी के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अलावा देशभर में कहां और किसी विभाग में नौकरी है। यहां हम आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं। इन जानकारियों को अपने स्तर से पूरी तरह पुख्ता करने के बाद आप आवेदन कर सकते हैं।

UPPRPB ने निकाली बंपर नौकरियां
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लिपिक), पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लेखा) और पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय) के पदों पर आवेदन मांगे हैं। चयन प्रक्रिया के जरिए कुल 1329 पदों पर आवेदकों की भर्ती की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया 15 मई से शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी से इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

मॉनीटरींग के लिए युवाओं की आवश्यकता
केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नेशनल इंस्ट्टीट्यूट रैंकिग फ्रेमवर्क (NIRF-2020) में रैंक प्राप्त करने वाले संस्थानों से स्नातक करने वाले अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चयनित आवेदकों को देश भर में संचालित की जारी रही विभिन्न योजनाओं और संस्थानों की मॉनीटरिंग के लिए नियुक्त किया जाएगा। अधिसूचना के मुताबिक 23 आवेदकों को दो वर्ष की संविदा के आधार पर भर्ती किया जाएगा। 1 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

गृह मंत्रालय में  निकलीं हैं नौकरियां
गृह मंत्रालय द्वारा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और लखनऊ स्थित सीईपीआई (CEPI) के 15 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जारी अधिसूचना के मुताबिक चयन प्रक्रिया के जरिए लॉ ऑफिसर के 3, सीनियर अकाउंट ऑफिसर के 1, चीफ सुपरवाइजर/सलाहकार के 5 और सुपरवाइजर के 6 पदों पर आवेदकों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती की खास बात यह है कि विभिन्न रिक्त पदों के लिए सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

सीनियर रेजिडेंट के 416 पदों पर निकली हैं नौकरियां
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली ने सीनियर रेजिडेंट/सीनियर डेमोंस्ट्रेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जारी अधिसूचना के मुताबिक कुल 416 पदों पर आवेदकों का चयन किया जाएगा। 11 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 28 मई (शाम 5 बजे) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय कोस्ट गार्ड के इन पदों पर होंगी भर्तियां
ऊपरी विभाजन क्लर्क- 46
नागरिक स्टाफ अधिकारी- 12
नागरिक राजपत्रित अधिकारी- 08
अनुभाग अधिकारी- 07
वरिष्ठ नागरिक स्टाफ अधिकारी- 02

https://joinindiancoastguard.gov.in/

इनके लिए नौकरी का सुनहरा अवसर
इंडियन कोस्ट गार्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर अपर डिविजन क्लर्क समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 75 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक करने वाले अभ्यर्थी 26 जून तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

बॉम्बे हाईकोर्ट में निकलीं हैं नौकरियां
बॉम्बे हाईकोर्ट (BHC) ने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर महाराष्ट्र राज्य में जिला और तालुका न्यायालयों में 40 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। चयन प्रक्रिया के जरिए सीनियर सिस्टम ऑफिसर और सिस्टम ऑफिसर के पदों पर आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया 13 मई से शुरू हो चुकी है, जो 27 मई तक जारी रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bhc.gov.in/bhcsysadm के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यहाँ निकलीं हैं बंपर नौकरियां
भारतीय सेना ने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर 11 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली के लिए राजस्थान राज्य के विभिन्न जिलों के युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह रैली अजमेर में आयोजित की जाएगी। 14 मई 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान सेना भर्ती रैली 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट  joinindianarmy.nic.in  पर जाकर 27 जून 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शेयर करें !
posted on : May 16, 2021 3:18 pm
<
error: Content is protected !!