उत्तराखंड : ढोल-दमाऊ की थाप पर सरस्वती वंदना, बेटियों को सलाम…VIDEO

  • संजय चौहान

अपने पारम्परिक वाद्य यंत्र ढोल दमाऊ के संग अपनी भाषा में दैनिक प्रार्थना करती छात्राओ की ये बेहद खूबसूरत वीडियो चमोली जनपद के जिला मुख्यालय गोपेश्वर में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की है। जहां हर रोज विद्यालय की प्रार्थना ढोलद-दमाऊ की थाप पर कर्णप्रिय सुर में की जा रही है। इस प्रार्थना को सुनकर हर कोई आनंदित हो रहा है।

खुशी तब दोगुनी हो जाती है जब ये अनुकरणीय कार्य पहाड की बेटियां कर रही है। विगत दिनों विद्यालय में छात्राओं को वाद्य यंत्र दमाऊ का प्रशिक्षण भी दिया गया था, जिस कारण विद्यालय की छात्राएं वाद्य यंत्र ढोल दमाऊ वादन में पारंगत हो गयी, इन बेटियों वाद्य यंत्र ढोल दमाऊ वादन में पुरूषों के एकाधिकार को भी चुनौती दी है और ढोल दमाऊ वादन कर एक नयीं लकीर खींची है।

उत्तराखंड : अब होगा फर्जी JE-AE का खुलासा, 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बेटियों नें एक मिशाल पेश की है की वो कलम के साथ साथ वाद्य यंत्र के तालों को भी भली भांति आत्मसात कर सकती हैं। वास्तव में हमें अपनी बोली भाषा के प्रोत्साहन के लिए सदैव आगे आना होगा और इसके संरक्षण और संवर्धन की दिशा में हर मुमकिन प्रयास करना होगा। अपने गुरूजनों के दिशानिर्देशन और मार्गदर्शन में युवा पीढी का अपनी बोली भाषा और संस्कृति के प्रति आत्मीय लगाव वाकई कई मायनों में बेहद सुखद है। लेकिन, जिस तरह से बेटियों ने यह काम किया है। वह समाज को नई राह दिखाएगा।

शेयर करें !
posted on : February 3, 2023 1:15 pm
error: Content is protected !!