उत्तराखंड TET में भी बैठा था साल्वर, यूपी TET का पेपर हो गया था लीक

यूपी: खबर यूपी से है। UP में ETE परीक्षा का पेपर व्हाट्सएप में लीक हो गया था, जिसके बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया। अब टीईटी परीक्षा की जांच के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस खुलासे के बाद उत्तराखंड में भी ETE परीक्षा सवालों में घिर गई है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार यह खुलासा अयोध्या में गिरफ्तार किए गए साल्वर रमेश कुमार ने एसटीएफ के सामने किया है।

रमेश के पास से उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल वर्ष 2021 का प्रवेश पत्र भी बरामद हुआ है। रमेश के मोबाइल की गैलरी में मिला प्रवेश पत्र पप्पू आर्या के नाम है, जिस पर रमेश कुमार की फोटो लगाई गई है। जांच से जुड़े एक अधिकारी की मानें तो एसटीएफ की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में यह बात लिखी गई है कि कि 26 नवंबर को उत्तराखंड में हुई टीईटी परीक्षा में रमेश कुमार पप्पू आर्या की जगह परीक्षा दे रहा था।

यह जानकारी चौंकाने वाली है, जिस पर गंभीरता से हुई जांच में बड़ा खुलासा हो सकता है। रमेश के पास से मिले प्रवेश पत्र व अन्य साक्ष्यों को एसटीएफ ने कोतवाली नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। रमेश कुमार का बयान सच है तो उत्तराखंड टीईटी की भी शुचिता पर सवाल खड़ा हो गया है।

एएसपी पलाश बंसल का कहना है कि एसटीएफ की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी व उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। उत्तराखंड परीक्षा को लेकर अभियुक्त की ओर से दी गई जानकारी पर भी जांच कराई जाएगी।

शेयर करें !
posted on : December 2, 2021 3:12 pm
error: Content is protected !!