EXCLUSIVE : 11 दिन में 40 हजार से ज्यादा मौतें, उत्तराखंड में भी डरवाना है आंकड़ा

देहरादून : देशभर में कोरोना कोहराम मचा रहा है. हर दिन नये मामलों का आंकड़ा रिकॉर्ड बना रहा है. मौत के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आलम यह है कि देशभर के शहरों से ऐसी तस्वीरें  सामने आ रही हैं, जो लोगों को डरा दे रही हैं. श्मशान घाटों पर लाशें जलाने की लिए लोगों को लाइनें लगनी पड़ रही हैं. लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मरीजों की संख्या ने 4  लाख के आंकड़े को पार कर गई. मौत की बात करें तो पिछले 11 दिनों में कोरोना 40,297 लोगों की जान लेल चुका है. उत्तराखंड का भी हाल बुरा है. यहां पिछले 11 दिनों में 12 सौ 17 के पार पहुँच चुका है. पिछले 24 घंटों में 4 हजार 187 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया. इस हिसाब से औसतन 150 लोगों की कोरोना जान ले रहा है. 

10 दिन में दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें 

देश में जितनी तेजी से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है, वह एक दिन में किसी भी देश में आए मामलों में सबसे अधिक है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अमेरिका में पिछले 10 दिनों में कोरोना से 34 हजार 798 मौतें हुई हैं, जबकि ब्राजील में पिछले 10 दिन में ये आंकड़ा 32 हजार 692 रहा. इसी अवधि में मैक्सिको में सबसे अधिक 13 हजार 897 मौतें हुईं, जबकि ब्रिटेन में 13 हजार 266 मौतें हुईं.

ये रहा उत्तराखंड का हल 

DateNew case  Active case Death 
27-Apr 5702 4303296
28-Apr605445383108
29-Apr 6251 48318 85
30-Apr5654 49492122
1-May549351127107
2-May56065361271
3-May540355436 128
4-May70285662785
5-May7783 59526  127
6-May8517  62911 151
7-May964267691137

 

13 राज्यों में हर दिन 100 से ज्यादा मौतें 
देश में 13 राज्य ऐसे हैं, जहां पिछले 24 घंटे के अंदर 100 से अधिक मौतें रिकॉर्ड की गई हैं. जनसंख्या की दृष्टि से 13 में से सबसे छोटे राज्य उत्तराखंड में गुरुवार को 151 नई मौतें हुईं. उत्तर प्रदेश, दिल्ली और कर्नाटक में मौत का ये आंकड़ा 300 से अधिक रहा, जबकि छत्तीसगढ़ में कोरोना से होने वाली मौत की संख्या 200 के पार रही. उत्तराखंड के अलावा तमिलनाडु, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब,  झारखंड, गुजरात और पश्चिम बंगाल में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 100 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं.

शेयर करें !
posted on : May 7, 2021 3:42 pm
<
error: Content is protected !!