EXCLUSIVE : ‘AAP’ की याॅर्कर से बची पर हिट-विकेट हो गई ‘BJP’

  • प्रदीप रावत (रवांल्टा)

आप सोच रहे होंगे कि यहां क्रिकेट की बाॅलों का क्या मतलब…। मतलब है। राजनीति में कुछ भी हो सकता है। ये क्रिकेट की तरह ही अनिश्चितताओं का गेम है। यहां कब कौन जाल की बाॅल फेंक कर किसको लपेट लेगा…किसी को कुछ नहीं पता। जैसे क्रिकेट में चालाक गेंदबाज अपनी गेंदों में बल्लेबाज को उल्लझाने के लिए लगातार अपनी खोपड़ी में नए-नए आइडिया का आविष्कार करता रहता है…एकदम वैसी ही है ये राजनीति…। हां कप्तान का दिमाग भी तेज होना चाहिए…। वरना टीम को बचाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है…।

अब ये तो तय है कि यहां भाजपा बल्लेबाजी कर रही है और आम आदमी पार्टी गेंदबाजी। कांग्रेस अब श्रीलंका की टीम हो चुकी है। वहां ना तो मरवन अट्टापट्टू हैं, ना सनथ जयसूर्या, ना महेला जयवर्धने और ना मुथैया मुरली धरन और मलिंगा…। कांग्रेस में इन किरदारों को आप अपने हिसाब से फिट कर सकते हैं…। आप को भी पता है कि टेंशन कौन दे रहा है और किसको हो रही है…फिर वो क्यों बताए…?

 

चलो सीधे बात पर आते हैं। आप के मनीष दा आए और पहली ही बाॅल गुगली फेंक दी। लेग स्पीनर अक्सर गुगली ही फेंकते हैं। ये ऐसी बाॅल होती है कि जिसमें बल्लेबाज के कई तरह से आउट होने का चांस रहता है। जैसे अगर बैट से लगी तो कैच, पैड पर लगी तो एलबी-डब्ल्यू और दोनों को मिस कर गई तो क्लीन बोल्ड हो सकते हैं…। कुलमिलाकर ये बाॅल कुछ ना कुछ लपेट ही लेती है। इस पर रन भी कम ही खर्च होते हैं…।

उत्तराखंड भाजपा के बड़े…ड़े नेता सबसे ज्यादा बैटिंग करने वाले मदन कौशिक ने इस बार भी पहली ही बाॅल पर छक्का मारने का प्रयास किया था…पर बेचारे बाॅल को लपेटकर मारने के चक्कर में सीमा रेखा के पास कैच कर लिए गए। पूरी तरह कैच तो नहीं हुए पर मनीष सिसोदिया ने छक्का और चैका जरूर बचा लिया। वो यहीं नहीं रुके उन्होंने अगली बाॅल आउट स्वींग की…इस पर मदन कौशिक बीट हो गए…। बाॅल बैट का निचला किनारा लेते हुए फिर मनीष सिसोदिया के आगे गिर गई…।

अबकी बार मदन कौशिक ने फिर सोचा की इस मर्तबा तो जोरदार छक्का मारके ही मानूंगा…। उन्होंने शाॅट तो मारा…लेकिन फिर से मनीष सिसोदिया सामने खड़े थे और उन्होंने अपनी ही याॅर्कर बाॅल पर मदन कौशिक को चोटिल कर घायल कर दिया। फिलहाल मदन कौशिक रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन में बैठे हैं। मनीष सिसोदिया ने उनको फिर से चुनौती दी है कि मैदान में आएं और मुकाबला करें…।

दर्शकों की नजरें भी इसी पर बनी हुई हैं कि ये मैच अब किस ओर जाएगा। क्योंकि तारीखें भी 2, 3 और 4 तय हुई हैं। देखना यह है कि इस बार वन-डे होता है फिर टेस्ट सिरीज ही चलती रहेगी। फिलहाल मुकाबला 2-1 से मनीष सिसोदिया और उनकी टीम के पक्ष में हैं…। फाइनल रिजल्ट का कुछ पता नहीं…। कौन बाजी मारेगा…कहना मुश्किल है।

फिलहाल अब तक का जो रुझान आए हैं…उसमें मदन कौशिक रन आउट होते नजर आ रहे हैं…। उन्होंने फिर हवाई शाॅट मारने का प्रयास तो किया…लेकिन खेलते-खेलते लगभग हिट विकेट हो ही गए हैं…। वो अंपायर की ओर देख रहे हैं…लेकिन उनके हाथ में फिलहाल कुछ नहीं है…। अंपायर से मतलब तो समझ ही गए होंगे…। अब गेंद फिर से मनीष सिसोदिया के हाथ में है…देखत हैं…इस बार कौन सी बाॅल फेंकते हैं । पहले की तरह या फिर इन स्वींग…।

शेयर करें !
posted on : December 23, 2020 10:54 am
error: Content is protected !!