उत्तराखंड: यहां हर 5वां शख्स Corona पॉजिटिव, 12 दिन में 12 हजार से ज्यादा मामले

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार तूफानी हो चली है। नए मामले जिस रफ्तार से आ रहे हैं, उससे एक बात साफ है कि फिलहाल कोरोना बेकाबू हो गया। पिछले 12 दिनों में 12 हजार 132 से अधिक नए मामले सामने आ चुके हैं।

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है किस तरह फैला हुआ है एक और डरावनी और चौंकाने वाली बात सामने आई है कि राजधानी देहरादून में पूर्ण कराने वाला हर व्यक्ति पॉजिटिव है।

देहरादून में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। कोरोना संक्रमण दर 19 फीसदी के पार पहुंच गई है। इस लिहाज से दून में कोरोना जांच कराने वाले हर पांचवें व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि अब शहर के हर इलाके में संक्रमित मिल रहे हैं।

सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। दून अस्पताल में एक बुजुर्ग संक्रमित की भी मौत हुई। कोरोना मामले बढ़ने पर आईसीएमआर पोर्टल पर भी दबाव बढ़ गया है। पोर्टल बीच में बंद या हैंग हो जा रहा है।

इस वजह से पोर्टल पर केस चढ़ाने में देरी हो रही है। सीएमओ कार्यालय के एक अफसर ने बताया कि मामले देरी से चढ़ने की वजह से डाटा बिगड़ रहा है। दून अस्पताल के एक बड़े अफसर संक्रमित मिले हैं। दून अस्पताल में करीब 20 कर्मचारी संक्रमित हैं।

अस्पतालों में फिर से पहले जैसी स्थिति नजर आने लगी है। कोरोना मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराने के साथ ही सामान्य मरीजों की दिक्कतें बढ़नी शुरू हो गई हैं।

कोरोना आंकड़े

1 जनवरी 118

2 जनवरी 259

3 जनवरी 189

4 जनवरी 310

5 जनवरी 505

6 जनवरी 630

7 जनवरी 814

8 जनवरी 1560

9 जनवरी 1413

10 जनवरी 1292

11 जनवरी 2127

12 जनवरी 2915

शेयर करें !
posted on : January 12, 2022 4:57 pm
<
error: Content is protected !!