उत्तराखंड: दो सितंबर तक ऐसा रहेगा मौसम, इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

देहरादून: मौसम विभाग ने एक बाद फिर दो सितंबर तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। लागातार हो रही भारी बारिश लोगों की टेंशन बढ़ा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने फिर से अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई।

उत्तराखंड : यहां देखते ही देखते नदी के उफान में बह गए तीन जलते हुए शव …देखें VIDEO 

मोसम विभाग के अनुसार दो सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। खासकर पहाड़ी इलाकों में कुछ जिलों के खास हिस्सो में भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि, अधिकांश इलाकों में तेज गर्जना के साथ कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी आशंका है।

उत्तराखंड से बड़ी खबर जहरीली गैस का रिसाव, SDM समेत 34 लोगों की बिगड़ी तबीयत अस्पताल में भर्ती 

मौसम विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, कई इलाकों में तेज गर्जना के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि बारिश की आशंका को देखते हुए आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के साथ ही आम लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

शेयर करें !
posted on : August 30, 2022 12:06 pm
error: Content is protected !!