उत्तराखंड : मौसम का बदला रहेगा मिजाज, इन जिलों में होगी बारिश-बर्फबारी!

देहरादून: आसमान रुक-रुककर बरस रहा है। मैदान से लेकर पहाड़ तक तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। जबकि, अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। इस मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

मौसम विभाग अनुसार  उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जबकि, राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पहाड़ी जिलों में 26 अप्रैल तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं, राजधानी दून में बीते तीन दिनों से मौसम में हुए बदलाव से गर्मी का अहसास कम हुआ, लेकिन रविवार को दून में चटख धूप खिलने के आसार हैं।

ऐसे में तापमान फिर बढ़ सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 23 अप्रैल को कुछ इलाकों में आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं।

शेयर करें !
posted on : April 23, 2023 7:04 am
error: Content is protected !!