उत्तराखंड: आज से फिर करवट बदलेगा मौसम, इन पर्यटक स्थलों पर हो सकती है बर्फबारी

देहरादून: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मौसम साफ रहा। मौसम विभाग की मानें तो आज से फिर मौसम करवट बदल सकता है। प्रदेश में फिर से बारिश-बर्फबारी की आशंका जताई है। अगले तीन दिन ज्यादातर इलाकों में बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

हालांकि, अब मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार को ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल सकता है। इस दौरान ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, चोटियों पर हिमपात के आसार हैं।

पूर्वानुमान के अनुसार 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की संभावना है। ऐसे में रविवार ओर सोमवार को मैदानों में हल्की बारिश के साथ 2500 मीटर की ऊंचाई तक बर्फबारी संभव है। ऐसे में धनोल्टी, सुरकंडा की पहाड़ि‍यों समेत चकराता में हिमपात हो सकता है।

शेयर करें !
posted on : December 5, 2021 11:26 am
error: Content is protected !!