उत्तराखंड: आप भी दें युवाओं का साथ, ठीक साढ़े 7 बजे घर बैठे करें ये काम…VIDEO 

देहरादून: कोरोना काल में प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से घंटी बजाने और था ली बजाने का आह्वान किया था।जिसके बाद लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खूब समर्थन किया था, जिसमें सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की थी। उत्तराखंड के युवा भी अब कुछ देर बाद वैसा ही करने वाले हैं।

राज्य में भर्ती घोटालों का अंबासा लगा हुआ है। इन भर्ती घोटालों की जांच सरकार ने खुद से नहीं। बल्कि, बेरोजगार संघ के अध्यक्ष और उनकी युवा टीम ने लगातार इस मामले को उठाया था। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की मांग पर ही जांच शुरू हुई थी।

बेरोजगार युवा लगातार मामले में CBI जांच और ED जांच की मांग कर रहे हैं। लेकिन, अब तक उनकी मांगों पर कोई अमल नहीं किया गया। मुख्यमंत्री धामी ने CBI जांच का आश्वासन जरूर दिया।

CBI जांच नहीं होने से नाराज युवाओं ने प्रदेश के लोगों से आज शाम ठीक 7:30 बजे बत्ती गुल कर समर्थन मांगा है। युवाओं ने थाली बजाकर प्रधानमंत्री मोदी से भी भर्ती घोटालों की CBI और ED से जांच कराने की गुहार लगाई है। युवाओं ने थाली बजाते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया में अपलोड किए हैं।

शेयर करें !
posted on : September 17, 2022 6:55 pm
error: Content is protected !!