posted on : सितंबर 16, 2023 11:16 am
शेयर करें !

उत्तराखंड: आज से अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम, अर्लट जारी

देहरादून: पिछले दो-तीन दिनों से मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला सा नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने एक बार फिर से अलगे पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के अनुसार राज्या के पर्वतीय जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड : बरात में नहीं जा सकेंगी यहां की महिलाएं, बनाए और भी कड़े नियम

मौसम विभाग के अनुसा पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि के साथ ही 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में 16 से 20 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड : वित्त मंत्री ने पेश किया 77407 करोड़ का बजट, यहां पड़ें हर बड़ी बात

इसके साथ ही ओलावृष्टि और बिजली गिरने से जान-माल के खतरे की संभावना बन सकती है। वहीं, मैदानी इलाकों में भी इसका असर देखने को मिलेगा। हल्की बारिश और तापमान में कमी आने के साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

error: Content is protected !!