उत्तराखंड : UKSSSC जारी करेगा भर्ती कैलेंडर, जल्द आएगा रैंकर्स भर्ती का रिजल्ट

देहरादून : पेपर लीक कांड के बाद से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) विवादों में आ गया था। आयोग की सारी भर्तियां लोक सेवा आयोग को सौंप दी गई थी। हालांकि, आयोग भी भर्ती परीक्षा को पेपर लीक होने से नहीं बचा पाया था। अब एक बार फिर से UKSSSC भर्ती परीक्षाएं कराने की तैयारी में जुटा है। साथ ही आयोग के पास लंबित रैंकर्स भर्ती परीक्षा का परिणाम भी जल्द जारी किया जा सकता है।

माना जा रहा है कि रैंकर्स भर्ती का परिणाम एक-दो दिन में जारी हो सकता है। UKSSSC के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि रैंकर्स भर्ती परीक्षा का परिणाम लगभग तैयार हो चुका है। मीडिया को दिया बयान में उन्होंने बताया कि यह परिणाम एक-दो दिन में पुलिस मुख्यालय को भेज दिया जाएगा।

उत्तराखंड : स्कूल में आया कुत्ता, टीचर ने डंडे से छात्र का हाथ तोड़ा! 

उत्तराखंड : शादी में चचा ने चलाई गोली, 14 साल के भतीजे को लगी, मौत

उन्होंने बताया कि मार्च से रद्द हुई भर्ती परीक्षाओं के दोबारा आयोजन की तैयारी है। इसके लिए इसी सप्ताह आयोग एक कैलेंडर जारी करेगा। इसी कैलेंडर के हिसाब से परीक्षाओं का नोटिफिकेशन जारी करने से लेकर उनका आयोजन किया जाएगा।

UKSSSC ने आठ परीक्षाओं का दोबारा परीक्षण कराया था, जिसमें से स्नातक स्तरीय, वन दरोगा और सचिवालय रक्षक परीक्षा रद्द कर दी थी। बाकी परीक्षाओं के लिए पूर्व में आयोग ने जो घोषणा की थी, उसी हिसाब से कार्रवाई की जा रही है।

शेयर करें !
posted on : February 23, 2023 11:02 am
error: Content is protected !!