उत्तराखंड: UKSSSC पेपर लीक मामला, कप्तान समेत पूरी STF टीम को मिलेगा खास इनाम

शेयर करें !
posted on : दिसंबर 13, 2022 10:47 pm

देहरादून : UKSSSC पेपर लीक मामले का खुलासा करने वाली टीम को खास इनाम मिलेगा। इसका ऐलान कर दिया गया है। UKSSSC की ओर से  आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में हुई अनियमितताओं की शिकायत पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर पंजीकृत हुए मुकदमे में त्वरित एवं निष्पक्ष कार्यवाही करने के लिए अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ और उनकी टीम के सदस्यों उपनिरीक्षक- दिलवर सिंह, नरोत्तम बिष्ट, उमेश कुमार, विपिन बहुगुणा को माननीय मुख्यमंत्री की ओर से स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर विशिष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है।

उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस नीति है। जिसके फलस्वरूप उक्त प्रकरण में अनियमितताओं की शिकायत मिलने पर उनके द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत कर त्वरित निष्पक्ष कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय ने अभियोग की जांच एसटीएफ को सौंपी।

error: Content is protected !!