उत्तराखंड: Corona का एक खतरा ये भी, गंजे हो रहे हैं लोग…

देहरादून: कोरोना ऐसा रोग बन गया है, जो ठीक होने के बाद भी लोगों को खूब दर्द दे रहा है। लोग कोरोना से तो ठीक हो गए हैं। लेकिन, समस्याएं उनका पीछा नहीं छोड़ रही हैं। लोगों को ऐसी-ऐसी दिक्कतें आ रही हैं, जिनके बारे में लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था। डाॅक्टरों का कहना है कि लोगों को कोरोना से ठीक होने के खाने-पीने का खास ख्याल रखना होगा।

दून अस्पताल के सीनियर डाॅक्टर डॉ. भव्या संगल के अनुसार कोरोना संक्रमण के साथ ही टाइफाइड या किसी अन्य गंभीर वायरल बीमारी के होने पर शरीर में पेलोडिंन एसलिबिम की समस्या खड़ी हो जाती है। ऐसा होने से मरीज के शरीर से बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। कोरोना से ठीक हुए कई मरीजों में यह समस्या देखने को मिल रही है।

लोगों में यह समस्या ठीक होने के एक से दो माह बाद दिखाई दे रही है। डाॅक्टरों का कहा कि पौष्टिक, विटामिन युक्त आहार लेकर इस समस्या से निजात पाई जा सकती है। फिर भी समस्या हो तो त्वचा रोग विशेषज्ञ से राय लेकर इलाज कराया जा सकता है। कोरोना से ठीक हो चुके कई मरीज शरीर पर लाल चकते के साथ ही खुजली की समस्या से भी जूझ रहे हैं।

कोरोनेशन अस्पताल के वरिष्ठ त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल आर्य के मुताबिक उनके पास इलाज कराने कई ऐसे मरीज आ रहे हैं, जो शरीर पर लाल चकते के साथ ही खुजली से परेशान हैं। कहा कि त्वचा रोग विशेषज्ञ को दिखाकर समस्याओं से निजात पाई जा सकती है।

शेयर करें !
posted on : June 4, 2021 3:14 pm
error: Content is protected !!