उत्तराखंड: स्टूडेंट्स ने नहीं सुनी ‘मन की बात’, स्कूल ने लगाया 100 रुपये का जुर्माना!

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100 ऐपिशोड यादगार बनाने के लिए देशभर में आयोजन हुए। संडे के लिए भी सरकार कार्यालय और स्कूलों में मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए बाकायदा फरमान जारी किया गया था। इसमें सरकारी के साथ ही प्राइवेट स्कूलों को भी मन की बात कार्यक्रम सुनने और सुनाने के लिए खास इंतजाम करने के लिए कहा गया था।

मन की बात कार्यक्रम केवल सुनना ही नहीं था, बल्कि उसके फोटा और वीडियो भी उच्चाधिकारियों को सबूत के तौर पर पेश करने थे। हालांकि, इसका कोई लिखित आदेश जारी नहीं किया गया था। लेकिन, अब इससे जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। देहरादून के के जीआरडी निरंजनपुर एकेडमी पर पीएम मोदी के श्मन की बात कार्यक्रम सुनने स्कूल नहीं पहुंचे छात्रों से 100 रुपये फाइन वसूलने का आरोप लगा है।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : केदारनाथ पैदल मार्ग पर आया ग्लेशियर, आवाजाही पूरी तरह बंद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। शिक्षा विभाग ने स्कूल को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में जवाब मांगा है। आरिफ खान ने बताया कि जीआरडी अकेडमी ने उन बच्चों को 100 रुपये फाइन लाने या फिर मेडिकल प्रमाणपत्र जमा कराने का आदेश जारी किया हैए जो रविवार को मन की बात कार्यक्रम के लिए स्कूल नहीं पहुंचे थे।

स्कूल प्रबंधन ने इस संबध में स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में आदेश जारी किए गए हैं। अभिभावकों ने उन्हें इस आदेश का स्क्रीनशॉट भी दिखाया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार ने मीडिया को दिए बयान में कहा है कि  शिकायत का संज्ञान लेते हुए एकेडमी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अगर स्कूल तीन दिन में अपना पक्ष नहीं रखता है तो यह समझा जाएगा कि स्कूल की तरफ से छात्रों से पैसे मांगे गए थे। इसके बाद विभाग कार्रवाई करेगा। शिकायत करने वाली एसोसिएशन से भी सबूत मांगे गए हैं।

शेयर करें !
posted on : May 5, 2023 10:24 am
error: Content is protected !!