उत्तराखंड: प्रदेश को मिलेगी पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष, ऋतु खंडूरी शाम को कराएंगी नामांकन

देहरादून: पुष्कर राज 2.0 शुरू हो गया है। सीएम और मंत्रिमंडल की शपथ के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव की बारी है। कांग्रेस के दिग्गज नेता सुरेंद्र सिंह नेगी को हराकर विधायक बनी ऋतु खंडूरी राज्य की पहली विधानसभा अध्यक्ष बनने जा रही हैं। आज शाम 4 बजे उनका नामांकन होगा, जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत प्रदेश अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

ऋतु खंडूरी राज्य की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष होंगे। माना जा रहा है कि चुनाव संपन्न होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष को भी शपथ दिलाई जाएगी और 28 मार्च से विधानसभा का सत्र भी शुरू हो सकता है, जिस पर आज शाम को होने वाले कैबिनेट में फैसला संभव है।

वित्तीय वर्ष समाप्त होने में केवल एक सप्ताह कस समय बचा है। ऐसे में यह जरूरी हो गया है कि अगले वित्तीय वर्ष के लिए सरकार को बजट या लेखनुदान पारित करना अनिवार्य है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई सरकार का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो सकता है।

शेयर करें !
posted on : March 24, 2022 11:44 am
error: Content is protected !!