उत्तराखंड : कल 7 से 12 बजे तक खुलेंगी दुकानें, इसलिए बदलना पड़ा समय

देहरादून: कोविड कफ्र्यू में दुकानों को खोलने का समय पहले 7 से 10 बजे तक बजे तक तय किया गया था। लेकिन, आज सरकार ने इस आदेश को बदल दिया है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इस आदेश के अनुसार, राशन और परचून की दुकानें और जनरल स्टोर कोविड कर्फ्यू की अवधि में केवल एक दिन के लिए (21 मई को ) सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुल रहेंगे।

सरकार राशन की दुकानें रोजाना सुबह सात से 10 बजे तक खुलती हैं। इनको भी केवल 21 मई को राशन की दुकानें दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी। 17 मई को जारी आदेश में सरकार ने प्रावधान किया था कि राज्य से एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए अब स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा, लेकिन मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ में जाने वाले लोगों को 72 घंटे की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट साथ रखनी होगी।

शेयर करें !
posted on : May 20, 2021 8:46 pm
error: Content is protected !!