posted on : जून 25, 2023 7:50 am
शेयर करें !

उत्तराखंड : सटीक साबित हुआ मौसम विभाग का अलर्ट, बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी

देहरादून: मौसम विभाग ने प्रदेशभर में पांच दिनों के लिए बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया था, जो एकदम सही साबित हुआ। जहां 24 जनवरी को मैदानी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं, पहाड़ी जिलों  हल्की बारिश हुई।

जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई। आज सुबह यानी 25 जनवरी को तड़के राजधानी देहरादून में जमकर बारिश हुई। पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला आज भी जारी है।

बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे ठंड भी काफी बढ़ गई है।

error: Content is protected !!