उत्तराखंड: दिखने लगेगा मानसून का असर, आज इन जिलों के लिए अलर्ट

देहरादून: मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून दस्तक दे चुका है, लेकिन फिलहाल अभी मानसून का वैसा असर नजर नहीं आ रहा है, जो आमतौर मानसून के सक्रिय होने के बाद नजर आता है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले चार से पांच दिनों के भीरत पूरे उत्तराखंड में मानूसन पूरी तरह असरदार नजर आएगा।

फिलहाल कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों में मानसून की सक्रियता अधिक है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है। साथ ही इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना है।

देहरादून में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ बारिश की भी संभावना है। साथ ही दून समेत मैदानी क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

शेयर करें !
posted on : June 16, 2021 12:36 pm
error: Content is protected !!