उत्तराखंड : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, यहां होगी बारिश, चलेंगी तेज हवाएं

देहरादून: मौसम की मार आज और कल भी जारी रहेगी। मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज और कल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के अनुसार ऊंचाई वाले इलाकों में तेज झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। जबकि, 26 को पर्वतीय जिलों में बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने 25 मई को बारिश का ऑरेंज और 26 मई को येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार ऊंचाई वाले इलाकों से लेकर मैदानों तक मौसम ने करवट ली तो लोगों को गर्मी से राहत मिली।

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज बौछारें और बिजली चमकने के साथ झोंकेदार हवाएं चल चकती हैं। हवाओं की गति 70 से 80 किमी प्रति घंटा हो सकती है।

इसके अलावा मौसम विभाग ने नैनीताल, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में 25 और 26 मई को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। यहां 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं।

शेयर करें !
posted on : May 25, 2023 9:10 am
<
error: Content is protected !!