उत्तराखंड: अगले 24 घंटे, 5 जिलों में हो सकती है भारी से बहुत भारी बारिश, रहें सावधान

देहरादून: मानसून के दस्तक देने के बाद से ही लगातार प्रदेशभर में भारी बारिश का दौर जारी है। खासकर पहाड़ी जिलों में भारी बारिश के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर पांच जिलों के अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में पांच जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी वर्षा को देखते हुए इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी करने के साथ ही लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत, टिहरी, पौड़ी नैनीताल व चंपावत में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को गढ़वाल मंडल के तीन व कुमांऊ मंडल के दो जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। स्थानीय प्रशासन को सलाह दी गई है कि वह एहतियात बरतें। बारिश का दौर 24 घंटे से ज्यादा समय तक भी जारी रहने की संभावना है।

शेयर करें !
posted on : July 5, 2022 10:53 am
error: Content is protected !!