उत्तराखंड: इनको मिलने वाला है बड़ा तोहफा, शिक्षा विभाग ने लिया ये फैसला

देहरादून: उत्तराखंड में डीएलएड और TET की शैक्षिक योग्यता पूरी कर चुके शिक्षामित्रों के लिए अच्छे खबर है। इन शिक्षा मित्रों को परमानेंट करने की दिशा में सरकार की अनुमति के बाद विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में जल्द इन्हें विधिवत रूप से परमानेंट कर दिया जाएगा।

प्रदेश में DLED और टीईटी की शैक्षिक योग्यता पूरी कर चुके 306 शिक्षामित्रों को परमानेंट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। सरकार की हरी झंडी के बाद शिक्षा विभाग हाईकोर्ट के आदेश पर सशर्त नियुक्त किए गए शिक्षा मित्रों का चिह्निकरण कर रहा है। इन शिक्षा मित्रों को परमानेंट सहायक अध्यापक के समान वेतन तो मिल रहा है, लेकिन अब तक वो परमानेंट नहीं हो पाए हैं।

जानकारी के अनुसार, पिछले साल शिक्षा निदेशालय ने शैक्षिक योग्यता पूरी कर चुके शिक्षा मित्रों को परमानेंट करने की शासन से सिफारिश की थी। सरकार की अनुमति के बाद विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रथम चरण में सभी शिक्षा मित्रों की जिलावार सूची तैयार की जा रही है। आचार संहिता समाप्त होने के बाद विधिवत रूप से परमानेंट कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!