UTTARAKHAND : आर्मी भर्ती से जुड़ी अहम खबर, इस दिन होगी लिखित परीक्षा, मिलने लगे एडमिट कार्ड

कोटद्वार: उत्तराखंड में सेना भर्ती की लिखित परीक्षा में बदलाव किया गया है। 2020-21 में भर्ती रैली के दौरान जो अभ्यार्थी सेना हॉस्पिटल देहरादून के द्वारा मेडिकल में फिट हुए, उन अभ्यार्थियों की लिखित परीक्षा 25 अप्रैल 2021 की जगह अब 28 फरवरी को होगी। ये परीक्षा लैंसडाउन के भवानी दत्त जोशी ग्राउंड जीआरआरसी में होनी तय हुई है।

ARMY BHARTI

सैनिक क्लर्क/एसकेटी और सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट के लिए चयनित हुए अभ्यार्थियों की परीक्षा 28 फरवरी 2021 को होगी। जिन अभ्यर्थियों ने अपना न्यू एडमिट कार्ड सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन से अभी तक प्राप्त नहीं किया, वह अपना एडमिट कार्ड 24 फरवरी 2021 से पहले सेना भर्ती कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

सभी चयनित अभ्यर्थियों को परीक्षा में भाग लेने के लिए परीक्षा स्थल पर 27 फरवरी 2021 को रात्रि 11 बजे रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ क्लिपबोर्ड, पैन, मास्क, सैनिटाइजर और पानी की बोतल लाना होगा।

शेयर करें !
posted on : February 22, 2021 1:54 am
error: Content is protected !!