उत्तराखंड: भारी बारिश ने यहां बरपाया कहर, इन जिलों के लिए रेड अलर्ट

देहरादून: राज्य में माॅनसून 20 जून के बाद आ सकता है, लेकिन उससे पहले ही बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। देहरादून में हुई बारिश ने ऐसा कहर बरपाया कि सड़कें मलबे से पट गई। मौसम विभाग की मानें तो बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मालदेवता में नाले में आए उफान के कारण भारी मलाबा सड़कों पर आ गया।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार राज्य के पौड़, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत जिलों में 12 जून को कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, अल्मोड़ा, ऊधमसिंहनगर, देहरादून और टिहरी जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो शनिवार को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। 13 जून को भी देहरादून, नैनीताल और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल ससकती हैं।

शेयर करें !
posted on : June 10, 2021 1:22 pm
error: Content is protected !!