उत्तराखंड: इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी, रहें सावधान

देहरादून: मानसून जल्द दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने 26 से 28 तक तक के लिए येलो और 29 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 26 को राज्य के बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है।

कुमाऊं मंडल के अधिकांश क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकशीय बिजली चमकने, तेज बौछारें पड़ने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं। 27 जून को बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के साथ नैनीताल जिले में भी गर्जन के साथ आकशीय बिजली चमकने, तेज बौछारें पड़ने और झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है।

28 जून को राजधानी देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। 29 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

शेयर करें !
posted on : June 25, 2022 3:16 pm
<
error: Content is protected !!