उत्तराखंड: भारी बारिश का सिलसिला जारी, इन चार जिलों के फिर अलर्ट

देहरादून : प्रदेशभर में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। राजधानी देहरादून से लेकर गढ़वाल और कुमाऊं दोनों मंडलों में भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण कई जगहों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, मौसम विभाग ने एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार कुमाऊं के 4 जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। गई।मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो से तीन दिन मानसून सक्रिय रहने की संभावना है।

आज मानसून अधिक मजबूत रहेगा। इस दौरान कुमाऊं मंडल की अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं पर भारी या फिर भारी से भारी वर्षा हो सकती है।

बारिश का सिलसिला नौ जुलाई तक जारी रहने की संभावना है। इसके बाद वर्षा में कमी आने लगेगी। भारी बारिश के कारण कई सड़कें बंद हो गई। हालन की सड़कों को खोलने का काम भी लगातार जारी है।

शेयर करें !
posted on : July 6, 2022 11:44 am
<
error: Content is protected !!