उत्तराखंड: डाॅक्टर ने Paytm से खाली कर दिया मरीज का अकाउंट

देहरादून: साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अधोईवाला में सामने आया है। महिला डाॅक्टर के पास इलाज कराने जाती थी। इस दौरान डाॅक्र ने महिला के नंबर से अपने मोबाइल में पेटीएम अकाउंट बना दिया।

डाॅक्रट तब तक महिला के खाते से खरीदारी करता रहा, जब तक महिला का खाता खाली नहीं हो गया। महिला की मानें तो उनके खाते में एक लाख रुपये थे। मामले में रायपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शिकायत कुशुम डबराल निवासी अधोईवाला ने दर्ज कराई है।

एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि उनके घर डॉ. अनुराग सिंह का आना जाना था। बीते दिनों महिला खाते से पैसे निकालने गई तो पता चला कि उनका खाता तो खाली हो चुका है। जबकि, उनके खाते में एक लाख रुपये थे।

उन्होंने पुलिस से शिकायत। जांच में पता चला कि यह पैसा डॉ. अनुराग सिंह ने अपने मोबाइल में पेटीएम चलाकर खर्च किया है। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

शेयर करें !
posted on : July 13, 2021 6:25 pm
error: Content is protected !!