उत्तराखंड : कोरोना का खतरा, सरकार अलर्ट, जल्द जारी होगी SOP

देहरादून: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के बाद जल्द ही SOP भी जारी की जा सकती है । DG हेल्थ शैलजा भट्ट ने भी सभी जिलों को कोरोना संक्रमितों के 10 प्रतिशत सैंपलों को जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजने के लिए निर्देश दिए हैं।

चीन समेत कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने से केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के बाद उत्तराखंड भी निगरानी बढ़ाने के साथ जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए जिलों को निर्देश जारी किए हैं।

CMO को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमितों के 10 प्रतिशत सैंपलों की अनिवार्य रूप से जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए। जिससे कोरोना के नए स्ट्रेन का पता लग सके। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक ओमिक्रॉन के पुराना स्वरूप का प्रभाव है। वायरस का नया वेरिएंट नहीं मिला है।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार का कहना है कि केंद्र सरकार ने कोविड संक्रमितों की जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए सभी जिलों को अनिवार्य रूप से संक्रमित पाए गए सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने को कहा गया है।

शेयर करें !
posted on : December 22, 2022 9:52 am
error: Content is protected !!