उत्तराखंड: CM धामी की और बदलाव की तैयारी, अब DM और कप्तानों की बारी!

देहरादून: सत्ता को अपने इशारों पर नचाने वाले अफसरों को CM पुष्कर सिंह धामी ने पूरी तरह से नचा दिया है। त्रिवेंद्र राज में सुपर पावर हासिल इन अफसरों को CM धामी ने एक झटके में हल्का कर दिया। इससे एक बात तो साफ हो गई कि अफसर CM को हल्के में लेने की गलति नहीं करेंगे।

हालांकि, अभी CM पुष्कर सिंह धामी का काम पूरा नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि जल्द शासन स्तर पर एक और बदलाव हो सकता है। उसके बाद, डीएम और कप्तानों का नंबर आएगा। जानकारों की मानें तो सीएम एक साथ सभी 13 जिलों के डीएम और कप्तानों को बदल सकते हैं।

कमान संभालने के दिन से ही नौकरशाह CM धामी के निशाने पर थे। सबसे पहले उन्होंने मुख्य सचिव ओम प्रकाश को बाहर किया और उनकी जगह डॉ.एसएस संधू को लेकर आए। उसके बाद उन्होंने अपनी टीम में अनुभवी नौकरशाह एसीएस आनंद बर्द्धन को शामिल किया और कद्दावर एसीएस राधा रतूड़ी की विदाई कर दी।

उनसे पहले राधिका झा भी CM कार्यालय से विदा हुईं। सचिव गृह नितेश झा को भी हल्का कर दिया गया। इस भारी फेरबदल में मनीषा पंवार, सौजन्या,  डॉ. पंकज कुमार पांडेय,  बीके संत, एसए मुरुगेशन, हरिश्चंद्र सेमवाल, रणवीर सिंह चौहान,  दीपक रावत धामी सरकार की नौकरशाही के कुछ नए और अहम चेहरे हैं।

शासन स्तर पर फेरबदल करने के बाद अब बारी जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस के कप्तानों को बदलने की है। अभी प्रदेश सरकार ने केवल देहरादून के जिलाधिकारी को बदला है। जानकारी के अनुसार जल्द ही सीएम पुष्कर सिंह धामी के सामने सभी जिलों के डीएम और कप्तानों की जानकारी रख दी जाएगी। और उसके बाद हरिद्वार, चमोली, ऊधमसिंह नगर समेत कई अन्य जिलों के जिलाधिकारियों को बदले जो सकते हैं। इसके लिए फीडबैक लिया जा रहा है।

शेयर करें !
posted on : July 20, 2021 2:23 pm
<
error: Content is protected !!