उत्तराखंड ब्रेकिंग: CM धामी ने ली MLAपद की शपथ

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक पद की शपथ ले ली है। उन्होंने विधानसभा में शपथ ग्रहण की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका प्रयास उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का है। चंपावत के लोगों को आभार जताते हुए कहा कि चंपावत के लोगों ने 92 प्रतिशत से अधिक मतों से उनको विजयी बनाकर अपना अशीर्वाद दिया है। सीएम धामी ने कहा कि चंपावत के और राज्य को बेहतर प्रयास करेंगे।

विधानसभा भवन में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने सीएम धामी को सदस्यता की शपथ दिलाई।

मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत उपचुनाव में 55 हजार से अधिक मतों के अंतर से रिकॉर्ड जीत हासिल की है। विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार 14 जून से शुरू हो रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने आज सोमवार को विधानसभा सदस्यता की शपथ ली।

विधानसभा स्थित स्व.प्रकाश पंत भवन के सभागार में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां की गई थी, जिसमें मंत्री, विधायकों के साथ अधिकारी व अन्य अतिथि शामिल हुए।

बता दें कि खटीमा विधानसभा से चुनाव हारने के बाद मुख्यमंत्री धामी के लिए चंपावत से विधायक कैलाश चंद गहतोड़ी ने इस्तीफा देकर सीट खाली की थी। उपचुनाव में मुख्यमंत्री रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत हासिल कर विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए हैं।

शेयर करें !
posted on : June 13, 2022 1:21 pm
<
error: Content is protected !!