UTTARAKHAND BREAKING : कोरोना के 128 नए मामले, ब्लैक फंगस से अब तक 90 मौतें

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में  कोरोना के 128 मामले सामने आए हैं, जबकि 02 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं आज बैकलॉग मौतों के 07 मामले सामने आये हैं। प्रदेश में आज 228 मरीज ठीक हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 2,627 रह गई है।

प्रदेश में अब तक 3 लाख 39 हजार 373 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 3 लाख 23 हजार 855 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक प्रदेश में कुल 7,083 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 04 रह गई है। वहीं आज 1,01,618 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

आज जिलेवार आंकड़े:

अल्मोड़ा 22

बागेश्वर 00

चमोली 03

चम्पावत 01

देहरादून 48

हरिद्वार 14

नैनीताल 09

पौड़ी 02

पिथौरागढ़ 07

रुद्रप्रयाग 07

टिहरी 08

उधमसिंह नगर 04

उत्तरकाशी 03

वहीं प्रदेश में आज 05 ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के मामले सामने आये हैं, 02 मरीज की मौत हुई है। अब तक प्रदेश में कुल 483 ब्लैक फंगस के मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 90 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 70 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

शेयर करें !
posted on : June 25, 2021 6:47 pm
error: Content is protected !!